"मुझे फैसले लेने दें, वरना..." नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस नेतृत्व को दो टूक
NDTV India
Navjot Sidhus Ultimatum To Congress: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के असहमति वाले सुरों के बीच राज्य कांग्रेस प्रमुख बनाए गए सिद्धू ने कहा, मैंने हाईकमान से फैसले लेने की इजाजत देने को कहा है. मैं सुनिश्चित करूंगा कि कांग्रेस राज्य में अगले दो दशक तक समृद्ध रहे. नहीं तो ईंट से ईंट बजा दूंगा.
Punjab: अपने सलाहकारों से संबंधित विवादों को लेकर कांग्रेस हाईकमान के अल्टीमेटम से परेशान पंजाब (Punjab) प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)ने दो टूक अंदाज में कहा है कि यदि उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं दी गई तो वे किसी को नहीं बख्शेंगे. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के 'असहमति' वाले सुरों के बीच राज्य कांग्रेस प्रमुख बनाए गए सिद्धू ने कहा, 'मैंने हाईकमान से फैसले लेने की इजाजत देने को कहा है. मैं सुनिश्चित करूंगा कि कांग्रेस राज्य में अगले दो दशक तक समृद्ध रहे. नहीं तो ईंट से ईंट बजा दूंगा.' पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं .More Related News