'मुझे दूसरा जन्म ना ही मिले तो अच्छा है, मैं फिर लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती'
ABP News
Lata Mangeshkar Agla Janam : लता मंगेशकर ने इंडस्ट्री को अपनी पूरी ज़िंदगी दे दी. तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद लता दीदी ने वो मुकाम हासिल किया जहां तक पहुंचने का लोग सपना भी नहीं देख पाते.
Lata Mangeshkar Passes Away : भारतीय सिनेमा की लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने इंडस्ट्री को अपनी पूरी ज़िंदगी दे दी. तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद भारत रत्न पाने वाली लता मंगेशकर ने वो मुकाम हासिल किया जहां तक पहुंचने का लोग सपना भी नहीं देख पाते.
अपनी आवाज़ से लता दीदी ने सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया, इस वाज़ की बदौलत लता मंगेशकर ने ना सिर्फ देश में, बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. उस ज़माने से लेकर आज के ज़माने तक शायद ही कई ऐसा होगा जो लता मंगेशकर की आवाज़ का दीवाना नहीं हो और उनके जैसा सुरीला ना बनना चाहता हो. लता मंगेशकर लाखों-करोड़ों लोगों की प्रेरणा है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस शोहरत के बावजूद लता दीदी नहीं चाहती थीं कि वो अगले जन्म में लता मंगेशकर बने.