'मुझसे गवाह नहीं, गुनहगार के जैसे पूछे गए सवाल', ट्रांसफर पोस्टिंग केस में 2 घंटे की पूछताछ पर बोले फडणवीस
ABP News
फडणवीस बोले मुझे पहले जो प्रश्नावली भेजी गई थी और आज मुझसे जो सवाल पूछे गए, उसमे जमीन आसमान का फर्क है. आज के सवाल-जवाब से लग रहा था कि जैसे मैंने कोई गुनाह किया हो.
ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में मुंबई की साइबर पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के घर से रवाना हो चुकी है. टीम ने उनके आवास पर दो घंटे तक पूछताछ की है. पूछताछ के तुरंत बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कई अहम बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि मुझसे आज आरोपियों की तरह सवाल किए गए, न कि गवाह के तौर पर.
फडणवीस बोले मुझे पहले जो प्रश्नावली भेजी गई थी और आज मुझसे जो सवाल पूछे गए, उसमे जमीन आसमान का फर्क है. आज के सवाल-जवाब से लग रहा था कि जैसे मैंने कोई गुनाह किया हो. जिस घोटाले को सरकार दबा रही थी, उस सरकार को सबूत देकर क्या फायदा होता. उन्होंने कहा कि 30 मई 2021 में महाराष्ट्र के तबादला घोटाले के सबूत मैने केंद्रीय गृह सचिव को दिए, इस पर मुंबई पुलिस ने मेरे खिलाफ सीक्रेट ऐक्ट के उलंघन के तौर पर दर्ज किया. मुझे लगता है कि मैं विधानसभा में जो मुद्दे उठा रहा हूं. इस वजह से मुझ पर पुलिस दबाव बनाना चाहती है.