मुज़फ्फरनगर: वेतन ना मिलने पर नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
ABP News
मुज़फ्फरनगर में दो वर्ष से वेतन नहीं मिलने पर नगरपालिका में सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया साथ ही सामूहिक आत्मदाह करने की चैतावनी भी दी.
मुज़फ्फरनगर: नगरपालिका में सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने दो वर्ष से वेतन नहीं मिलने पर जमकर हंगामा करते हुए सामूहिक आत्मदाह करने की चैतावनी दी है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है की वर्ष 2019 में उन्हें प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत शहर के मार्गो और चोराहों पर साफ़ सफाई के लिए रखा गया था. लेकिन आज तक उन्हें नगरपालिका की और से एक रुपया भी नहीं मिला. दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर नगरपालिका का है जंहा आज सुबह सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने स्वछ भारत मिशन के तहत काम करने के बाद दो वर्ष से वेतन नहीं मिलने पर जमकर हंगामा करते हुए वेतन देने की मांग की. सफाई कर्मचारियों का आरोप है की वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री स्वछ भारत मिशन के तहत एक कंपनी आर के कंट्रक्शन द्वारा 300 सफाई कर्मचारियों को साढ़े आठ हजार प्रतिमाह वेतन के हिसाब से काम पर रखा गया था.More Related News