मुजफ्फरपुर में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत, लोग बनाते रहे वीडियो, नहीं बचाई जान
ABP News
मुक्तिधाम के पास नदी में नहाने के लिए गया था युवक, घटना के बाद शोक में डूबे परिजन.एसएसपी कोठी के पीछे से शव को किया गया बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शनिवार को मुक्तिधाम के पास नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा, लेकिन लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की और खड़े होकर उसका वीडियो बनाते रहे. अंत में युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई है. बताया जाता है कि युवक नदी में नहाने के लिए गया था इस दौरान वह नहाते-नहाते बीच धार में पहुंच गया. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवक तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन बहाव ज्यादा और गहराई होने की वजह से वह तैर नहीं पा रहा था. नदी के किनारे दूर से बैठे कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे पर कोई उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया.More Related News