मुजफ्फरपुर में अवैध हथियारों का बड़ा 'खेल', ATS और STF को मिल पाते हैं ऐसे हथियार
AajTak
Bihar News: चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस बल में जो पिस्टल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को दी जाती हैं, वो बिहार में लूट कांड के आरोपियों के पास से मिली हैं.
बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया मेड ऑटोमैटिक ग्लॉक पिस्टल और 3.5 लाख नगदी के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और समस्तीपुर में मुथूट लूट कांड के भी आरोपी हैं. जिले में पहली बार यह पिस्टल बरामद हुई है. अमूमन यह अत्याधुनिक पिस्टल एसटीएफ और एटीएस टीम को दी जाती है.
जिले के एसएसपी जयंतकांत ने संदेह के आधार पर एक आभूषण कारोबारी की दुकान पर छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में पुलिस ने अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल, साढ़े तीन लाख रुपए नगदी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस अफसर ने बताया कि मुजफ्फरपुर में लगातार अत्याधुनिक हथियारों की खरीद बिक्री किए जाने की जानकारी मिल रही थी. इसी के चलते नगर डीएसपी रामनरेश पासवान को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी एक आभूषण दुकान में हथियारों की डीलिंग करने वाले हैं.
इसी इनपुट पर एक टीम बनाकर उस दुकान पर छापेमारी की गई. जहां से एक ऑरिजनल ग्लॉक पिस्टल, साढ़े तीन लाख रुपए नगद सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.