
मुजफ्फरनगर में अनियंत्रित ट्रक व कार की भिड़ंत, तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत दो घायल
ABP News
जनपद मुजफ्फरनगर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुजफ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर में आज हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है. पुलिस ने कार में फंसे मृतकों के शवो को कड़ी मशक्कत के बाद बॉडी काटकर बाहर निकाला और उनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों व घायलों की पहचान हो गई है पुलिस ने मृतकों के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दे दी है. जबकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लियाMore Related News