मुजफ्फरनगर: बदमाशों ने युवक का गर्दन रेतकर बेरहमी से किया कत्ल, इलाके में दहशत
ABP News
मुजफ्फरनगर के फुलत गांव में एक युवक का गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद सभी बदमाशों घटनास्थल से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Murder in Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गर्दन काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. युवक की हत्या की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या की ये खौफनाक वारदात रतनपुरी इलाके के फुलत गांव में घटी है. जहां अज्ञात बदमाशों ने फारुख (24) की कब्रिस्तान के पास खेत में ले जाकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक फारुख के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.More Related News