मुजफ्फरनगर: दो नवनिर्वाचित प्रधानों को जेल से ही दिलाई गई शपथ, जानिए क्या है कारण
ABP News
यूपी के मुजफ्फरनगर की जेल में बंद दो नवनिर्वाचित प्रधानों को जेल से ही शपथ दिलाई गई. इस दौरान जेल के अधिकारी और ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे.
मुजफ्फरनगर. हाल ही में संपन्न हुए यूपी पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिला दी गई है. कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानों को ऑनलाइन ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दो दिन के लिए किया गया था. सभी प्रधानों को गांव में बने ग्राम पंचायत भवन से शपथ दिलाई गई. हालांकि, मुजफ्फरनगर जिले में दो नवनिर्वाचित प्रधान ऐसे भी थे जिनको ग्राम पंचायत नहीं बल्कि जेल से शपथ दिलाई गई. दरअसल, इन दोनों प्रधानों को कर्फ्यू के उलंल्घन के आरोप में जेल भेजा गया था. बता दें कि लॉकडाउन के चलते इस दौरान किसी भी प्रकार के जश्न या जुलूस निकालने पर पाबंदी थी.More Related News