मुजफ्फरनगर: कोरोना वैक्सीन के नाम पर 3 महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका
Zee News
परिजनों ने कहा कि महिलायें सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना संक्रमण रोधी टीका लगवाने जिले के कांधला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गयी थीं.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां तीन महिलाओं ने दावा किया है कि कोविड-19 के नाम पर उन्हें रैबीज निरोधक टीका लगा दिया गया. महिलाओं के परिजनों ने भी शुक्रवार को यह दावा किया. परिजनों ने कहा कि महिलायें सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना संक्रमण रोधी टीका लगवाने जिले के कांधला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गयी थीं. यहां उन्हें टीका लगाने के बाद रैबीज निरोधक टीके की पर्ची थमा दी गयी. जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.More Related News