![मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- 70 PSA प्लांट्स की बात कर अब सिर्फ 4 दिए जा रहे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/1a1901040ffd508b51fcb282a332f454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- 70 PSA प्लांट्स की बात कर अब सिर्फ 4 दिए जा रहे हैं
ABP News
ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा, 'हमारी राज्य एजेंसियों द्वारा हमारी खुद की पूरक पीएसए स्थापना योजनाएं दिल्ली में अशांति के कारण परेशान हो रही हैं.'
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन प्लांट्स को लेकर एक पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने लिखा है, “हमें बताया गया था कि हमें 70 पीएसए प्लांट्स दिए जाएंगे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि पहले फेज में सिर्फ 4 प्लांट ही जाएंगे और बाकी प्लांट्स को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. ” पश्चिम बंगाल के सीएम ने पत्र में आगे लिखा गया है, "हमारी राज्य एजेंसियों द्वारा हमारी खुद की पूरक पीएसए स्थापना योजनाएं दिल्ली में अशांति के कारण परेशान हो रही हैं."More Related News