मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले कल सांसद पद से इस्तीफा देंगे भगवंत मान, दिल्ली हुए रवाना
ABP News
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल किया है. भगवंत मान आगामी 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार रात दिल्ली रवाना हो रहे हैं. वह सोमवार को सांसद पद से इस्तीफा देंगे. भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने रविवार को अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में रोड शो किया और बहुमत देने के लिए जनता का आभार जताया. भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव में जाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वे पिछले लोकसभा चुनावों में पंजाब के संगरूर सीट से सांसद का चुनाव जीते थे. सीएम बनने से पहले उन्हें सांसद पद से इस्तीफा देना होगा.
इससे पहले चुनाव के नतीजे आने के बाद भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुना गया. चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था और उनके नेतृत्व में पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और 92 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस पार्टी को राज्य में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. कांग्रेस और अकाली दल के तमाम दिग्गजों को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है.