मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- अगले छह महीने में बिहार में 6 करोड़ लोगों को लगाया जाएगा टीका
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग खुद टीका लगवाएं, अपने परिवार को टीका लगवाएं और पड़ोसी को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. सभी सरकारी कर्मचारियों को अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराने के अभियान में शामिल करें.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीएम आवास में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण, कोविड-19 वैक्सीनेशन और टीकाकरण अभियान की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण की जांच में और तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि लोग अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं, इसलिए सभी की कोरोना जांच जरूरी है. कोरोना संक्रमण के प्रति सभी को सचेत रहना है. सभी को मास्क का उपयोग जरूर करना है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण कार्य को बेहतर ढ़ंग से करते रहना है.More Related News