
'मुख्यमंत्रियों को पुतला बनाकर बिठाए रहे PM मोदी', मीटिंग में नहीं बोलने देने पर बरसीं ममता बनर्जी
NDTV India
ममता ने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्रियों की बात नहीं सुनना चाहते तो मुख्यमंत्रियों को बैठक में क्यों बुलाते हैं? उन्होंने कुछ डीएम को बोलने दिया और सीएम का अपमान किया. ममता ने कहा कि हम 10 करोड़ वैक्सीन चाहते हैं. हमें इस महीने 24 लाख मिलने वाले थे, लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिले.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि आज प्रधानमंत्री की वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वो पूरी तैयारी करके पेपर के साथ गई थीं लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. ममता ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्रियों को पुतला बनाकर रखा गया. ममता ने कहा कि मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कुछ कहा और उसके बाद बीजेपी शासित राज्यों के कुछ डीएम ने अपनी बात रखी और मीटिंग खत्म कर दी गई.More Related News