
मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना, चार आरोपियों पर केस दर्ज
ABP News
बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने लोन के नाम पर बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Mukhtar Ansari News: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को 107 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. बैंक से लोन लेने के नाम पर मुख्तार के गुर्गों ने बैंक का पैसा हड़प लिया. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, एफआईआर में मुख्तार अंसारी का जिक्र नहीं है. मुख्य आरोपी शकील हैदर मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है. शकील ने अपनी रियल स्टेट कंपनी हिंद कंस्ट्रक्शन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और हिंद बिल्डटेक कंपनी के नाम पर लोन कराए थे. लोन की रकम उसने खर्च कर डाली और एक भी किश्त जमा नही की. बैंक अधिकारियों ने जब उससे संपर्क किया तो वह मुख्तार का नाम लेकर धमकाने लगा. फिलहाल, वजीरगंज पुलिस मुकदमा शकील के खिलाफ दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश दे रही है.More Related News