
मुक्केबाज लवलीना ने पक्का किया भारत के नाम कांस्य पदक, बॉलीवुड बोला- शांत रहो, फोकस बनाए रखो...
NDTV India
असम की 23 साल की मुक्केबाज ने 4-1 से जीत अपने नाम दर्ज की है. लवलीना की शानदार जीत के बाद अब ग्लैमरस वर्ल्ड से भी लगातार बधाइयों का सिलसिला बंध गया है.
टोक्यो ओलिंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) का आज 8वां दिन है. गुरुवार को मैरी कॉम की हार के बाद अब महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भारत के नाम एक मेडल पक्का कर लिया है. असम की 23 साल की मुक्केबाज ने 4-1 से जीत अपने नाम दर्ज की है. पिछली साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुईं लवलीना यूरोप अपने अभ्यास के लिए नहीं जा सकीं थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने अभ्यास में कमी नहीं छोड़ी. वहीं अब बता दें कि बॉक्सर लवलीना का 69 कैटेगरी में सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली से भिड़ेंगी. यह मुकाबला बुधवार को होगा. लवलीना की शानदार जीत के बाद अब ग्लैमरस वर्ल्ड से भी लगातार बधाइयों का सिलसिला बंध गया है.More Related News