मुकेश अंबानी सुरक्षा मामले की जांच में ऐसी गलतियां सामने आईं जो माफ करने लायक नहीं: महाराष्ट्र के गृह मंत्री
NDTV India
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने स्वीकार किया है कि जांच में कुछ ऐसी गलतियां सामने आयी जो माफ करने जैसी नही हैं. एक मराठी चैनल के वार्षिक कार्यक्रम में देशमुख ने कहा कि जांच निष्पक्ष हो इसलिए मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे ने परमबीर सिंह का तबादला किया है.
मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास विस्फोटक मिलने के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने स्वीकार किया है कि जांच में कुछ ऐसी गलतियां सामने आयी जो माफ करने जैसी नही हैं. एक मराठी चैनल के वार्षिक कार्यक्रम में देशमुख ने कहा कि जांच निष्पक्ष हो इसलिए मुख्यमंत्री उद्ध्व ठाकरे ने परमबीर सिंह का तबादला किया है. देशमुख ने कहा कि जो कल हमने पुलिस आयुक्त की बदली की. जांच में कुछ बातें सामने आयी थीं, जो माफ करने लायक नही थीं. इसलिए मुख्यमंत्री और हमने बैठकर तय किया कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए उसमें कोई बाधा न आए. इस बात को ध्यान में रखकर उन्हें बगल में किया गया है.More Related News