मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल एशिया के सबसे अमीर कारोबारी, गौतम अडाणी की दौलत सबसे ज्यादा बढ़ी
ABP News
एशिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में शामिल 1007 अमीरों में 255 का घर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हैं. इसके बाद दिल्ली में 167 और बेंगलुरु में 85 अमीरों का घर है.
India's Top Richest List 2021: अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. रोजाना कमाई के मामले में उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट जारी की है. इसके अनुसार, पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई 163 करोड़ रुपये थी. जबकि इसी दौरान गौतम अडाणी ने रोजाना 1002 करोड़ रुपये कमाए.
गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले एक साल में एक हजार करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई. हालांकि मुकेश अंबानी अभी भी नंबर-1 पर हैं. भारत की सबसे अमीर फैमिली में मुकेश अंबानी का परिवार ही है. रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति में 2020 से 9 फीसदी बढ़ी है.