
मुकेश अंबानी या गौतम अडानी नहीं...ये शख्स हर दिन कमा रहा 180 करोड़ रुपये, जानें क्या है बिजनेस
Zee News
M A Yusuff Ali Business: सबसे धनी भारतीयों में से एक, एम ए यूसुफ अली (M A Yusuff Ali) केरल से हैं. यूसुफ को पिछले साल फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2022 में 35वें सबसे अमीर भारतीय के रूप में सूचीबद्ध किया गया था.
M A Yusuff Ali Business: भारतीय भी अब किसी से कम नहीं है और देश दुनिया में बड़े-बड़े काम कर रहे हैं. मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे जाने-माने दिग्गजों के साथ-साथ अन्य कई और भी कारोबारी दिग्गज हैं, जो सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हैं. उनमें ही एक नाम है, M A Yusuff Ali का.
More Related News