![मुकेश अंबानी को धमकी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आतंकी तहसीन अख्तर से 6 घंटे पूछताछ](https://c.ndtvimg.com/2021-03/vgo9l17o_indian-mujahidin-terrorist-tahseen-akhtar_625x300_12_March_21.jpg)
मुकेश अंबानी को धमकी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आतंकी तहसीन अख्तर से 6 घंटे पूछताछ
NDTV India
जैश उल हिंद धमकी केस में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी को इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल की नंबर 8 में छापेमारी की थी. इसके बाद अख्तर के बैरक से मोबाइल सीज़ किया गया है.
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी (Mukesh Ambani Bomb Threat) से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर (IM Terrorist Tahseen Akhtar) उर्फ मोनू से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special cell) ने शनिवार को करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. स्पेशल सेल ने पूछताछ से जुड़ी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी है.More Related News