मुकेश अंबानी के मामले में बोली शिवसेना, विपक्ष को मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा क्यों नहीं?
NDTV India
शिवसेना नेता अनिल परब ने कहा, मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद गृह मंत्री ने विपक्ष से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो वो जांच एजेंसी को दी जाए.
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक से भरी मिली लावारिस स्कोर्पियो कार के मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई है. विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में जांच अधिकारी रहे सचिन वझे पर सवाल उठाए हैं. साथ ही जांच को NIA को भी सौंपने की मांग की थी. इस पर शिवसेना (Shiv Sena) ने पलटवार किया है.More Related News