
मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा मामले में गिरफ़्तार प्रदीप शर्मा कौन हैं?
BBC
बीजेपी ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में प्रदीप शर्मा की गिरफ़्तारी को लेकर शिवसेना पर निशाना साधा है.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रदीप शर्मा को गिरफ़्तार कर लिया है. भारत की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा ने अपने ट्वीट में बताया है कि शर्मा को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की सुरक्षा में कथित सेंध और मनसुख हीरेन की मौत से जुड़े मामले में गिरफ़्तार किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ दोपहर में हुई गिरफ़्तारी के पहले एनआईए ने गुरुवार सुबह छह बजे प्रदीप शर्मा के मुंबई के अंधेरी इलाक़े स्थित घर पर छापे की कार्रवाई की थी. इसके पहले अप्रैल महीने में एनआईए ने उनसे लगातार दो दिन पूछताछ की थी.More Related News