![मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी पर SEBI की सख्ती, लगाया 25 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है मामला](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/08/801327-mukesh-anil-ambani.jpg)
मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी पर SEBI की सख्ती, लगाया 25 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है मामला
Zee News
Mukesh Ambani Penalty: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India-SEBI) ने मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी समेत कुछ लोगों पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
नई दिल्ली: Mukesh Ambani Penalty: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India-SEBI) ने मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी समेत कुछ लोगों पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना साल 2000 में रिलायंस इंडस्ट्रीज मामले में टेकओवर नियमों को पूरा नहीं करने के लिए लगाया गया है. अंबानी परिवार के जिन बाकी सदस्यों पर सेबी ने जुर्माना लगाया है उनमें नीता अंबानी, टीना अंबानी, के डी अंबानी शामिल हैं. नीता अंबानी मुकेश अंबानी की पत्नी हैं और टीना अंबानी अनिल अंबानी की पत्नी हैं. सेबी ने अपने 85 पेज के आदेश में लिखा है कि RIL के प्रमोटर और पर्संस एक्टिंग इन कॉन्सर्ट (PAC) ने कंपनी में साल 2000 में 5 परसेंट से ज्यादा हिस्सेदारी का खुलासा नहीं किया था. 2005 में मुकेश और अनिल अंबानी के बीच कारोबार का बंटवारा हुआ था.More Related News