मुकुल रॉय ने बीजेपी को दिया झटका, टीएमसी में वापसी, पश्चिम बंगाल की राजनीति में क्या होगा असर?
BBC
मुकुल रॉय का टीएमसी में लौटना कई लिहाज़ से अहम है. वो ममता बनर्जी का साथ छोड़कर बीजेपी में जाने वाले पहले नेता थे.
अटकलों और क़यासों को विराम देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ आख़िरकार शुक्रवार को टीएमसी में लौट आए. गुरुवार को टीएमसी के सांसद सौगत राय ने जो टिप्पणी की थी उससे संकेत मिले थे कि शायद मुकुल के प्रति पार्टी नेतृत्व नरमी बरतेगा. इसके बाद 24 घंटे के भीतर तेज़ी से बदले घटनाक्रम के बाद आख़िर मुकुल और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की दूरियां ख़त्म हो गईं. मुकुल रॉय, टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनबन के बाद नवंबर, 2017 में ही बीजेपी में शामिल हुए थे. ममता बनर्जी ने टीएमसी मुख्यालय में मुकुल के साथ क़रीब एक घंटे तक बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उनकी वापसी का औपचारिक एलान किया. इस दौरान ममता ने कहा, "मुकुल इसी परिवार के सदस्य हैं. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं था. मुकुल ने चुनाव अभियान के दौरान कभी टीएमसी के ख़िलाफ़ कोई बात नहीं की थी."More Related News