मुंबई: NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की शिकायत- 'पुलिसकर्मी कर रहे हैं पीछा'
The Quint
Mumbai Drugs case|
मुंबई ड्रग्स मामले में एनसीबी और महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी में तनातनी जारी है. लेकिन इसी बीच अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक बड़ा आरोप लगाया है. वानखेड़े ने मुंबई पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में उनका पीछा कर रहे हैं.ADVERTISEMENTसीसीटीवी के जरिए जासूसी के आरोपइस शिकायत को लेकर एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि, वानखेड़े को दो मुंबई पुलिस के कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से लगातार फॉलो कर रहे हैं. बताया गया कि, वानखेड़े की मां का देहांत साल 2015 में हुआ था. तब से वो हमेशा कब्रिस्तान जाते हैं. वानखेड़े ने शिकायत में बताया है कि ओशिवारा पुलिस के 2 पुलिसकर्मी उस कब्रिस्तान गए थे जहां से उन्होंने CCTV फुटेज लिया है, जिससे वो वानखेड़े के मूवमेंट का पता लगा सकें.समीर वानखेड़े ने भी अपनी शिकायत के साथ एक सीसीटीवी फुटेज को महाराष्ट्र पुलिस को दिया है. साथ ही इस मामले में तुरंत एक्शन की मांग की है. फिलहाल मुंबई पुलिस की तरफ से इस मामले पर कुछ नहीं कहा गया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...