मुंबई: BMC ने 'Mobile Van' सेवा की शुरुआत की, टीकाकरण अभियान में आएगी तेजी
ABP News
मुंबई महानगर पालिका ने टीकाकरण की सुविधा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश के लिए 'Mobile Van' की शुरुआत की है.
मुंबई महानगर पालिका ने लोगों तक टीकाकरण की सेवा दिलाने के लिए "Mobile Van" की शुरुआत की है. यह सेवा बेस्ट के बस में दी जा रही है और खासकर उन इलाकों में तैनात होती है जहां ज्यादा भीड़ होती है. इस बस का उपयोग कर उन लोगों को वैक्सीन दी जा रही है जो अब तक नहीं लगवा सके हैं.
नागरिक टीकाकरण बस सुविधा से बेहद खुश हैं- डॉक्टर
More Related News