![मुंबई: स्वतंत्रता दिवस से लोकल ट्रेन में किया जा सकेगा सफर, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही अनुमति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/09/30095140/6-elphinstone-stampede-mumbai-local-train-network-and-its-service.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मुंबई: स्वतंत्रता दिवस से लोकल ट्रेन में किया जा सकेगा सफर, वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को ही अनुमति
ABP News
मुंबईकरों की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल में अब सफर करने की छूट के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि अनुमित केवल उन्हें ही होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं.
मुंबई: कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेकर जिन्हें 14 दिन पूरे हो गए हैं, उन मुंबईकरों को अंतत: लोकल में सफर करने की छूट मिल गई है. 15 अगस्त से यह निर्णय लागू होगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को इसकी घोषणा की. आम मुंबईकरों को मानो मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस का उपहार ही दे दिया है. लोकल मुंबईकरों की लाइफलाइन है. उनके दैनिक जीवन की सांस ही है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण यह सांस बीते डेढ़ वर्षों से बीच में ही अटकी थी.More Related News