मुंबई से Iro Ore लेकर निकला था पोत, बीच समंदर लगा डूबने, कोस्टगार्ड ने हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू
NDTV India
सूचना पाते ही तटरक्षक दल ने गुरुवार को तड़के दिघी बंदरगाह से सुभद्रा कुमारी चौहान नामक जहाज को राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना किया. पोत के तीन कर्मियों को जहाज की नाव से बचाया गया. शेष चालक दल के 13 सदस्यों को कॉस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया.
भारतीय तट रक्षक दल ने लौह अयस्क से लदे एमवी मंगलम कार्गो पोत के चालक दल को बचा लिया है. यह पोत 16 जून को माल लेकर मुंबई से सालाव जेट्टी रेवदंडा के लिए रवाना हुआ था लेकिन पहुंचने से पहले ही 1.5 नॉटिकल माइल दूर समंदर में डूबने लगा. पोत पर चावक दल के कुल 16 लोग तैनात थे.More Related News