मुंबई से सटे ठाणे के इलवा में चट्टान खिसकने से 5 लोगों की हुई मौत
The Quint
Thane landslide: रेस्क्यू टीम की पहल से मलबे में दबे 2 लोगों की जान बचा ली गई Rescue team's initiative saved the lives of 2 people buried in the rubble
रविवार 18 जुलाई को मुंबई के कई इलाके में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और अलग अलग जगहों से 32 लोगों की मौत की खबर आई थी. अब सोमवार को ठाणे में लैंड स्लाइड की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है.मुंबई से सटे ठाणे के इलवा से यह घटना सामने आई है. मूसलाधार बारिश के चलते इस इलाके की एक बड़ी सी चट्टान पहाड़ी से अलग होकर नीचे आ गई और इसकी चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि चट्टान सीधे एक घर पर गिरी और इससे दबकर 5 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद घटना की खबर फैलने से वहां रेस्क्यू टीम पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू टीम ने मलबा हटाना शुरू किया. स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे 2 लोगों की जान बचा ली गई. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.मुंबई और आसपास के इलाके में मूसलाधार बारिशमुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कई घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, मुंबई में अब तक 32 लोगों के मारे जाने की खबरें आ चुकी है मृतकों के परिवारों को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. जोरदार बारिश के चलते मुंबई में रेल और यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई कई इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हुई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News