मुंबई साइबर पुलिस महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस से आज उनके घर पर करेगी पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला
ABP News
देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि उनके पास अभी तुरंत ज्वाइंट सीपी क्राइम का फोन आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे बीकेसी पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से आज मुंबई पुलिस उनके आवास पर पहुंच कर उनसे ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत पूछताछ कर सकती है. ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत दायर किए गए मामले में मुंबई साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस को समन भेजा था.
इस समन में उनको आज यानी रविवार को बीकेसी पुलिस स्टेशन की पहली मंजिल पर स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में उपस्थिति रहने को कहा गया था. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस की साइबर यूनिट फडणवीस के मलबार हिल स्थित सरकारी बंगले पर पहुंच कर अपने बयान दर्ज करेगी.यह मामला एक साल पुराना है जब मार्च 2021 में फडणवीस ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान पुलिस विभाग की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सवाल खड़े किये थे.