मुंबई साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस को भेजा समन, जानिए क्या है मामला
ABP News
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि सरकार के दबाव में महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में उपस्थित होंगे. ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत दायर किए गए मामले में मुंबई साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस को समन भेजा है. कल यानी रविवार को फडणवीस को बीकेसी पुलिस स्टेशन की पहली मंजिल पर स्थिति साइबर पुलिस स्टेशन में उपस्थिति रहने को कहा गया है. इस मामले में पुलिस ने फडणवीस को स्टार वीटनेस बताया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि कल उन्हें सीआरपीसी एक्ट 160 के तहत नोटिस दिया गया और मुंबई की बीकेसी साइबर सेल में बुलाया गया है. वो सुबह 11 बजे बीकेसी साइबर पुलिस स्टेशन में मौजूद रहेंगे.
देवेंद्र फडणवीस को समन