
मुंबई: 'सांसों' के प्लांट लगने से पहले ही विपक्ष के आरोपों-सवालों के घेरे में BMC
ABP News
मुंबई में तीसरे लहर की आशंका के बीच बीएमसी 16 ऑक्सीजन प्लांट बनाने जा रही है. लेकिन बीएमसी का जो एस्टीमेट है, उसपर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं जो कंपनी इस प्लांट का टेंडर हासिल करने की रेस में हैं. आरोप लग रहे हैं कि वो कंपनी ब्लैक लिस्टेड है.
मुंबई: कोरोना से ये देश लड़ रहा है. ऑक्सीजन, बेड, अस्पताल की दिक्कतों के बीच सियासतदान नया पैंतरा आजमाने और एक दूसरे पर आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी से जुड़ा मामला है मुंबई का. मुंबई में तीसरे लहर की आशंका के बीच बीएमसी 16 ऑक्सीजन प्लांट बनाने जा रही है, चलिए देर से ही सही 'सांसों' की याद तो आई. लेकिन बीएमसी का जो एस्टीमेट है, उसपर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं जो कंपनी इस प्लांट का टेंडर हासिल करने की रेस में हैं. आरोप लग रहे हैं कि वो कंपनी ब्लैक लिस्टेड है. कोरोना की दूसरी लहर में जितनी घातक ये महामारी रही, उतनी ही घातक देश में ऑक्सीजन की कमी भी साबित हुई है. गोवा में 26, आंध्र में 11 तो यूपी-बिहार न जाने कहां कहां से ऑक्सीजन की वजह से मौत की खबरों ने देशभर को रुलाया. ऐसे में बीएमसी अब तीसरी लहर की तैयारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती तो 16 ऑक्सीजन प्लांट मुंबई में लगवाने जा रही है.More Related News