
मुंबई : संपत्ति के लिए हत्या किए जाने के डर से ऑटोरिक्शा चालक ने अपना गला काट लिया
NDTV India
मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मुलुंड में एक 40 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक ने इस भय से अपना गला काट लिया कि कोई व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है और महानगर में संपत्ति के लिए उसकी जान ले लेगा. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सायन अस्पताल में लालजी पाल नामक इस चालक का इलाज चल रहा है. विचित्र बात है कि पाल अपने ऑटोरिक्शा की चालक सीट के नीचे धारदार हथियार और एक नोट रखता है, जिसमें उसने अपने डर का उल्लेख कर रखा है. उसी जगह पर उसने नामित व्यक्ति का भी नाम भी लिख रखा है.
मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मुलुंड में एक 40 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक ने इस भय से अपना गला काट लिया कि कोई व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है और महानगर में संपत्ति के लिए उसकी जान ले लेगा. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सायन अस्पताल में लालजी पाल नामक इस चालक का इलाज चल रहा है. विचित्र बात है कि पाल अपने ऑटोरिक्शा की चालक सीट के नीचे धारदार हथियार और एक नोट रखता है, जिसमें उसने अपने डर का उल्लेख कर रखा है. उसी जगह पर उसने नामित व्यक्ति का भी नाम भी लिख रखा है.More Related News