मुंबई: वैक्सीन की किल्लत के बीच सेंटर्स पर भारी भीड़, बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे बुजुर्ग
AajTak
देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. गुरुवार सुबह मुंबई के BKC वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी. ये मुंबई का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन सेंटर है, यहां लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.
देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच वैक्सीनेशन का काम भी जारी है. गुरुवार सुबह मुंबई के BKC वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की जबरदस्त भीड़ दिखी. ये मुंबई का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन सेंटर है, यहां लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. हालांकि, सेंटर पर अभी भी वैक्सीन की कमी है. सुबह नौ बजे के करीब वैक्सीनेशन सेंटर ने लोगों को बताया कि उनके पास 5 हजार डोज ही है, ऐसे में जो बुजुर्ग हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. लाइन में खड़े एक बुजुर्ग ने कहा कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, लेकिन हर कोई वैक्सीन लगवाना चाहता है. वहीं, एक व्यक्ति का कहना है कि वो अभी ही वैक्सीन लगवा लेना चाहते हैं, क्योंकि बाद में किस तरह के हालात बनते हैं, उसका कुछ पता नहीं है.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.