![मुंबई विस्फोट मामले के एक दोषी की बीमारी से मौत](https://i.ndtvimg.com/i/2015-03/ambulance-generic_650x400_51425838004.jpg)
मुंबई विस्फोट मामले के एक दोषी की बीमारी से मौत
NDTV India
मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषियों में शामिल नूर मोहम्मद खान की लंबी बीमारी के बाद उपनगरीय खार स्थित उसके आवास पर मृत्यु हो गई. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. अधिकारी ने बताया कि विस्फोटों के मुख्य षड्यंत्रकर्ता टाइगर मेमन के नजदीकी सहयोगी खान की रविवार को मृत्यु हुई. उसे सोमवार को सांताक्रूज कब्रिस्तान में दफनाया गया.
मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषियों में शामिल नूर मोहम्मद खान की लंबी बीमारी के बाद उपनगरीय खार स्थित उसके आवास पर मृत्यु हो गई. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. अधिकारी ने बताया कि विस्फोटों के मुख्य षड्यंत्रकर्ता टाइगर मेमन के नजदीकी सहयोगी खान की रविवार को मृत्यु हुई. उसे सोमवार को सांताक्रूज कब्रिस्तान में दफनाया गया.More Related News