मुंबई : लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद ट्रैफिक जाम, मुलुंड चेक पॉइंट पर घंटो फंसे रहे वाहन
ABP News
मुंबई में 1 जून से 15 जून तक लॉकडाउन के नियमों में कुछ राहत दी गई है. इससे मुंबई के कई इलाको के टोल नाके, चेक पॉइंट्स में भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. मुंबई के मुलुंड चेक पॉइंट पर आज सुबह कई घंटो तक ट्रैफिक जाम में गाडियां फंसी रही.
मुंबई : मुंबई में 1 जून से 15 जून तक लॉकडाउन के नियमों में कुछ राहत दी गई है. इस वजह से मुंबई के कई इलाको जैसे की टोल नाके, चेक पॉइंट्स में भारी ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. मुंबई के मुलुंड चेक पॉइंट पर आज सुबह से ट्रैफिक जाम में गाडियां फंसी हुई है. मुंबई में कोरोना के मामले प्रतिदिन कम होते जा रह हैं. बीएमसी के नए नियमों के अनुसार अति आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानों को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की इजाज़त दी गई है. वहीं, दूसरी दुकानें जो दायीं तरफ हैं वे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रह सकेंगी जबकि उसी तरह से मंगलवार और गुरुवार को बांये तरफ की दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन यही सारी दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी. नियमों में राहत मिलने की वजह से 1 जून से सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है और कई जगह कोरोना नियमों का पालन नही हो रहा है.More Related News