![मुंबई: मेट्रो स्टेशन पर किराए पर उपलब्ध होंगी साइकिल, जानें कितना देना होगा किराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/c2d457b30b43349c38b52bca5bc01b15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मुंबई: मेट्रो स्टेशन पर किराए पर उपलब्ध होंगी साइकिल, जानें कितना देना होगा किराया
ABP News
मुंबई मेट्रो की दो नई लाइनें शनिवार को शुरू हो गईं. मेट्रो के जो नए स्टेशन बने हैं उनमें लोगों के लिए साइकिल किराए पर लेने की सुविधा की उपलब्ध होगी.
गुड़ी पड़वा के दिन शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई की दो नई मेट्रो लाइन का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. मुंबई दहिसर-कांदिवली-गोरेगांव मेट्रो लाइन आठ साल के लंबे समय के बाद शनिवार से मुंबई के लिए शुरू हो गई है. इन दो लाइनों के साथ ही लोगों को एक और सौगात मिली है.
दरअसल मुंबई में जो नए मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. वहां से लोगों को अपने घरों तक या दफ्तर तक जाने के लिए बस या ऑटो रिक्शा लेने में दिक्कत हो सकती है, इसको देखते हुए मेट्रो स्टेशन पर साइकिल की सुविधा शुरू की गई है. मेट्रो स्टेशन पर साइकिल की यह सुविधा शुरू की है माय बाइक ( MYBYK) नामक एप ने.
More Related News