मुंबई में Ola-Uber से सफर हुआ महंगा, 15% तक बढ़ाया किराया, ड्राइवर कर रहे थे मांग?
Zee News
Ola-Uber Fare Hike: मार्च में काली-पीली टैक्सी और ऑटो के किराये बढ़े थे, अब ola और uber ने भी किया बढ़ाया दिया है. मुंबईकरों की जेब पर अब ये भारी पड़ने वाला है.
नई दिल्ली: Ola-Uber Fare Hike: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अब हर जगह दिखने लगा है. मुंबई में कैब एग्रीगेटर Ola और Uber ने अपने किरायों में 15 परसेंट का इजाफा करने का ऐलान किया है. ऐप बेस्ड दोनों एग्रीगेटर्स ने देश के अलग अलग राज्यों में किराये बढ़ाए हैं, जो वहां की ईंधन की दरों के हिसाब से हैं. Hindustan Times में छपी खबर के मुताबिक, दोनों कंपनियों के अधिकारियों कहना है कि उनके ड्राइवर्स की मांग थी किराया बढ़ाया जाए, क्योंकि ईंधन के दाम काफी बढ़ गए हैं. चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे ज्यादा हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम आज 107.54 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. कुछ दिन पहले महानगर गैस लिमिटेड ने CNG के दाम भी बढ़ाए हैं.More Related News