मुंबई में 35 दिनों में तैयार हुआ 2170 कोविड बेड वाला जंबो सेंटर, 70% बेड ऑक्सीजन सप्लाई से लैस
NDTV India
मलाड में यह अस्थायी कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) जर्मन तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है,जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ आग से भी पूरी तरह बचाव करता है.इस जंबो कोविड सेंटर में बच्चे के लिए 42 आईसीयू बेड और 20 बेड डायलिसिस यूनिट के हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने के साथ तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी मुहिम में मुंबई में 2170 बेड वाला नया जंबो कोविड सेंटर (Mumbai Jumbo Covid Facility) तैयार किया गया है, वो भी महज 35 दिनों में. मलाड में यह अस्थायी कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) जर्मन तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है,जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ आग से भी पूरी तरह बचाव करता है.More Related News