
मुंबई में 22 दिनों के दौरान तीन गुना बढ़ गए कोरोना के नए मामले, जानिए आज कितने नए मरीज मिले
NDTV India
Mumbai Coronavirus New Cases :17 मार्च को 2377 केस और 22 मार्च को 3260 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. यानी एक हफ्ते में भी केस 72 फीसदी बढ़ गए हैं.
महाराष्ट्र के साथ ही राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों (Mumbai Coronavirus New Cases)में पिछले 22 दिनों के दौरान 3 गुना बढ़ोतरी हो गई है. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 3260 नए मामले पाए गए, जबकि 28 फरवरी को महानगर में महज 1051 नए केस मिले थे. हालांकि मुंबई में पिछले एक हफ्ते के दौरान कोरोना के नए मामलों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है. 17 मार्च को 2377 केस और 22 मार्च को 3260 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. यानी एक हफ्ते में भी केस 72 फीसदी बढ़ गए हैं.More Related News