
मुंबई में हाजी अली के पास लगा बायोगैस से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन
NDTV India
मुंबई को हाजी अली के पास अपना पहला बायोगैस संचालित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिला है. जो स्ट्रीट लाइट को बिजली देने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चार्ज करेगा.
मुंबई को हाजी अली दरगाह के पास अपना पहला बायोगैस से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन प्राप्त हुआ है. नए चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन सोमवार, 9 मई, 2022 को महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया. चार्जिंग स्टेशन को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और एयरोकेयर द्वारा संयुक्त उद्यम के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया है. क्लीन एनर्जी लिमिटेड और बाद की वेस्ट-टू-इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन यूनिट से बिजली लेती है जिसने पिछले साल सितंबर में ऑपरेशन शुरू किया था. Inaugurated India's first EV charging station powered by bio-gas at Keshavrao Khadye Marg today, which generates 220 units of energy from household waste. Along with powering street lights, this energy plant will now charge electric vehicles too. pic.twitter.com/S3YuXE2K9G