
मुंबई में वैक्सीन ड्राइव को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस और शिवसेना के बीच दिखी खींचातान
ABP News
राजनीति भी अब महाविकास अघाड़ी के बीच दिखाई दे रही है. मुम्बई के बांद्रा वेस्ट इलाके के विधायक जीशान सिद्धकी ने हालही में आरोप लगाया था कि बीएमसी के लोग उनके काम मे रुकावटे डालते हैं.
मुंबईः कोरोना से लड़ाई लड़ रही बीएमसी जगह जगह कोविड वैक्सीन सेंटर खोल रही है. बीएमसी की कोशिश है कि जब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन लोगों को मिलेगी तो इधर उधर ज्यादा भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा. लोगों को आसानी से वैक्सीन मिल जाएगी. वहीं अब वैक्सीन को लेकर मुंबई में राजनीति भी दिखाई दे रही है और माना जा आगामी बीएमसी चुनावों को लेकर भूमिका बनाई जा रही है. जीशान सिद्धकी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी की "सब जगह लॉकडाऊन है. लोगों को खाना नहीं मिल रहा है. ऐसे मे क्या शिवसेना के लिए कोई नियम नहीं हैं? शिवसेना दिखाती है जैसे कि यह एक त्योहार है. बड़े बैनर लगाए जा रहे हैं. मानो मेला भरा हुआ है. शिवसेना ऐसे बरताव कर रही है जैसे कि वैक्सीन उन्होंने ही बनाया है. यह महाविकास आघाडी सरकार का काम है."More Related News