मुंबई में रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, पूरे महाराष्ट्र से कल से नाइट कर्फ्यू
NDTV India
महाराष्ट्र की राजधानी में एक्टिव मामलों की तादाद भी 41,609 तक पहुंच गई है. अस्पतालों में बेड की कमी भी दिखने लगी है. मुंबई में कोरोना की महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब 11,641 तक पहुंच गई है.
मुंबई में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. जो एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. महाराष्ट्र में शनिवार को 6123 कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए. जबकि 12 मौतें इस 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड की गईं. महाराष्ट्र की राजधानी में एक्टिव मामलों की तादाद भी 41,609 तक पहुंच गई है. अस्पतालों में बेड की कमी भी दिखने लगी है. मुंबई में कोरोना की महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब 11,641 तक पहुंच गई है. मुंबई में शुक्रवार को 5513 केस मिले थे और 9 मौतें हुई थीं.More Related News