मुंबई में भारी बारिश से 20 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
BBC
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है.
मुंबई में शनिवार रात भर लगातार बारिश होने के कारण हुए भूस्खलन और नवी मुंबई में एक मकान की दीवार ढह जाने से कुल 20 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार सुबह इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र में देर रात क़रीब एक बजे एक घर की दीवार ढह जाने से 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुंबई के उपनगर विखरोली में देर रात क़रीब ढाई बजे भूस्खलन के बाद झोपड़ियों के ढह जाने से उसमें रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई. ये घटना विखरोली के सूर्य नगर इलाक़े में हुई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बारिश के कारण हुईं इन घटनाओं में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.More Related News