मुंबई में भारी बारिश, लैंडस्लाइड से 14 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने का इमकान
Zee News
अधिकारियों ने कहा कि चेंबूर के भारत नगर इलाके से 15 लोगों और विक्रोली के सूर्य नगर से नौ लोगों को बचाया गया है.
मुंबई: मुंबई के चेंबूर में भारी बारिश की वजह से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. लैंडस्लाइड की दो अलग अलग घटनाओं मेंमें 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. महानगर के चेंबूर (Chembur Wall collapse) इलाके के भारत नगर में रविवार सुबह एक दीवार के गिर गई. रिपोर्ट के मुताबिक, दीवार के ढहने से आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है और मलबे में दबने से अब तक यहां 11 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर विक्रोली में भी एक मंजिला घर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है. यहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनों ही हादसों में कई लोगों के ज़ख्मी होने का भी इमकान है. अधिकारियों ने बताया कि मौके पर बचाव और इमदादी कार्रवाई अब भी जारी है. हादसे के बाद बचाव दल ने कई लोगों को महफूज़ कमामात पर पहुंचाया है.More Related News