
मुंबई में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 6900 से ज्यादा नए मरीज आए सामने
NDTV India
मुंबई में कोरोना के कुल एक्टिव केस 45,140 तक पहुंच गए हैं. जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 11,649 पहुंच गया है. मुंबई में रिकवरी रेट घटकर 86 फीसदी पर आ गया है, पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले 1.17 फीसदी बढ़ गए हैं.
Mumbai Coronavirus Cases : मुंबई में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है और रविवार को पिछले 24 घंटे में 6900 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. एक दिन पहले शनिवार को मुंबई (Mumbai Coronavirus Cases) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए. राजधानी में शनिवार को 6123 कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए थे. जबकि 12 मौतें 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड की गईं. रविवार को 8 मौतें दर्ज की गईं. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) ने रविवार को कोविड टॉस्कफोर्स (Covid Taskforce) के साथ बैठक की थी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहेहैं, लिहाजा लॉकडाउन की तैयारी करें.More Related News