
मुंबई में पीएफ घोटाले का भांडाफोड़, जानें कैसे हुआ खुलासा और कौन है मास्टरमाइंड?
ABP News
पीएफ घोटाले का मामला मुंबई के कांदिवली दफ्तर से जुड़ा हुआ है. यहा काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने मिलकर 21 करोड़ रुपए से अधिक की रकम पीएफ पूल से चुरा लिए.
पिछले करीब डेढ़ साल से देश जब कोरोना की महामारी से लड़ रहा था तब कुछ लोग आपदा में अवसर तलाशकर करोड़ो रूपये की हेरा फेरी कर रहे थे. चौकाने वाला मामला दुनिया के सबसे बड़े सोशल सिक्योरिटी संस्था यानी EPFO दफ्तर से जुड़ा है. घोटाले का मामला मुंबई के कांदिवली PF दफ्तर से जुड़ा है. यहा काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने 21 करोड़ रुपए से अधिक की रकम PF पूल से चुरा लिए. PF दफ्तर की इंटरनल जांच में इस फ्रॉड और घोटाले का खुलासा हुआ. कैसे हुआ घोटाला?More Related News