मुंबई में पांच से अधिक संक्रमित मरीजों वाले भवन होंगे सील, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन
NDTV India
गाइडलाइन के अनुसार जो इमारत सील होगी वहां पर पुलिसवालो की निगरानी होगी. दूध, खाना, न्यूज़ पेपर सोसाइटी के गेट बाहर तक ही दिये जाएंगे और यह सोसाइटी कि जिम्मेदारी होगी उसे सही फ्लैट तक पहुंचाना.
देश की आर्थिक राजाधनी मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने पांच से अधिक संक्रमित मरीजों वाले किसी भी हाउसिंग सोसाइटी को सील करने का फैसला किया है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) सोमवार को कुछ नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की. बीएमसी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी भी सोसाइटी में 5 से ज्यादा एक्टिव केस मिले तो उसे माइक्रो केंटमेन्ट जोन की तरह ट्रीट किया जाएगा और उसे सील किया जाएगा. सोसाइटी को गेट के बाहर गेट लगाना होगा और वहां बाहर से आने वाले विजिटर की बंदी होगी. सभी माइक्रो कंटेंनमेंट ज़ोन पर सोसाइटी निगरानी करेगी. अगर नियम का पालन नहीं हुआ तो 10 हजार जुर्माना लगाया जाएगा और दूसरी बार 20 हजार रुपया जुर्माना लगाया जाएगा.More Related News