![मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पर जानलेवा हमला, 5 अधिकारी घायल](https://c.ndtvimg.com/2020-09/f6f71e7g_narcotics-control-bureau-office_625x300_22_September_20.jpg)
मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पर जानलेवा हमला, 5 अधिकारी घायल
NDTV India
एनसीबी (NCB) इस साल अब तक 25 से ज्यादा विदेशी ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में उल्लेखनीय जांच के लिए मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को हाल ही में अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन (Award of Excellence in investigation) से नवाजा गया है.
मुंबई ड्रग्स माफिया (Mumbai Drugs Mafia) के खिलाफ कार्रवाई करने गई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की टीम पर ड्रग्स तस्करों (Drug Smugglers) के एक गैंग ने हमला किया है. इस हमले में एनसीबी (NCB) के पांच कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिनमें से एक कर्मचारी को गंभीर रूप से चोट आई है. एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एनडीटीवी को बताया कि, गुरुवार की रात एनसीबी (NCB) की टीम मानखुर्द में विदेशी ड्रग्स माफिया की सूचना मिलने पर जब पहुंची, तो वहां समुद्र में एकांत जगह खाड़ी का इलाका था और झाड़ियां थीं. वहां ड्रग्स माफियों ने टीम पर अचानक से हमला कर दिया. कुछ के हाथ में धारदार हथियार थे तो कुछ ने पत्थर ले रखा था. उस दौरान हुए संघर्ष में 5 कर्मचारी घायल हो गए.More Related News