
मुंबई में नाइट कर्फ्यू के दौरान ऑपरेशन ऑलआउट, 31 फरार आरोपी गिरफ्तार
NDTV India
Maharashtra Coronavirus Cases : शहर भर में 208 जगहों पर नाकाबंदी लगाई गई थी. NDPS के तहत 93 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.अवैध हथियार रखने के आरोप में 38 के खिलाफ मामला दर्ज किए गए.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Mumbai Corona Virus) के बीच रात के कर्फ़्यू (Mumbai Night curfew) में मुंबई पुलिस ने 28 मार्च की रात ऑपरेशन ऑल आउट चलाया. इस ऑपरेशन में मुंबई पुलिस (Mumabai Police) के जॉइंट सीपी विश्वास नागरे पाटिल सहित सभी बड़े अफसर और पुलिस थानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 255 ठिकानों पर कांबिंग ऑपरेशन कर रिकॉर्ड पर रह चुके 1276 आरोपियों की तलाश की गई. उसमे से 503 मिले. 31 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता मिली.More Related News